बस्तर संभाग

हजारों साल बाद आयोजित बुढ़ा मुदिया का मेल-मिलाप कार्यक्रम का समापन . . .

कांकेर

कोण्डागांव जिले के ग्राम बेड़मामारी (केशकाल) में बुम मुदियाल पेन कड़ा स्थल में पूज्यनीय बुढ़ा मुदिया अपने पिता बुममुदिया से मेल मिलाप का पवित्र कार्य हजारों साल बाद सम्पन्न हुआ, इस कार्यशाला में जिला - कांकेर, बालोद, कोण्डागांव, नारायणपुर, धमतरी, रायगढ़ सहित कई जिलों के कवड़ों भाई और समाज प्रमुखों ने अपनी भागीदारी दी। समाज प्रमुखों के द्वारा बताया गया कि कवड़ो परिवार की संस्कृति व सभ्यता की उत्पति हजारों वर्ष पूर्व से ही प्रकृति आधारित कोया पुनेम अर्थात मानव सत् मार्ग एवं प्रकृति जीवन शैली को अपनाये हुए विद्यमान है। मगर बाहरी आडम्बरिक विचारधारा के प्रभाव में आकर कवड़ो, (कुल परिवार) की प्रभावी पीढ़ी आदर्श युक्त परंपराओं को छोड़कर अन्य व्यवस्थाओं को अपना रहे है। इसलिए कावड़े परिवार में गहरा संकट मंडराने लगा है। उनके विकल्प में अपने पेन जागा, पेन कड़ा, पेन मंडाओं पर मौजूद विश्व की वैभवशाली सभ्य संस्कृति (बाना-बानी) व कोया पुनेम आधारित व्यवस्था को कावड़े (कुल परिवार) में पुर्नस्थापित करने व संरक्षण संवर्धन पूर्नजागरण करने हेतु कावड़े के पुरखों की उच्चत्तम आदर्श व्यवस्थाएं टोन्डा, मंण्डा, कुण्डा, गड़, मंडा, जागा एवं कोट नार्र जागा बुम, बुमकाल तथा पेन प्रक्रियाओं के कारण उनके पूर्वज कुण्ड व्यवस्था से कालान्तर में पेन बनकर आने वाली पीढ़ियों के लिए विज्ञान सम्मत पथ दर्शित का काम करते आ रहे है, उन्ही पेन बानाओ की आसीद् से ग्राम बेड़मामारी में पूज्यनीय बुढ़ा मुदिया अपने पिता बुममुदिया से मेलमिलाप का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस विषय पर गहन चिंतन मनन हेतु मेल मिलाप कार्यशाला को सफल बनाने के लिए समाज प्रमुखों का प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग व गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय रहा।

इस अवसर पर बुढ़ा पेन मांझी, गन्नूराम कौड़ो, दलसा कोरेटी, परगना मांझी लक्ष्म्ण कावड़ो, पेन सिरहा बुद्धष्वर कोरेटी, पेन पुजारी सुकमन कोमरा, फुलसिंग धु्रवा, लक्षू कोमरा, दवसिंग कोर्राम, घसियाराम कौड़ो, जयराम कौड़ो, राजाराम कौड़ो, दुर्गू कोर्राम, गैतु कौड़ो, साधु कौड़ो, राजाराम धु्रव, श्यामलाल धु्रव, जेतू कोरेटी, सकलूराम कोरेटी, जितेन्द्र कोरेटी छन्नीराम कोरीटी, भूपेद्र दर्रो, बुधेष्वर कोरेटी, झाडूराम कोरेटी, नकुल सेवता जिला जगदलपुर, श्यामसिंह सेवता अध्यक्ष कवडो समुदाय छत्तीसगढ़, जी.आर कवड़ो (ग्राम जुनवानी कांकेर) बैंक प्रबंधक जिला बस्तर जगदलपुर, मनेश कवडो खालेमुरवेंड, सरजु कावड़े ग्राम-बेवरती कांकेर, प्यारे लाल सेवता, मन्नु राम कावड़े (कवडो समुदाय) मिडिया प्रभारी छत्तीसगढ़, बालसिंह कावड़े फारेस्टर नयापारा दुधावा, सियालाल नाग जगदलपुर, जीवाधर कावड़े सरपंच गोलकुमड़ा चारामा, माखन कावड़े गोलकुमड़ा चारामा, सन्तु कावड़े कोड़े गांव धमतरी, रिसाऊ कवड़ो, हिरालाल कावड़े नरहरपुर देवगांव फारेस्ट, दीलिप सेवता गीतपहर चारामा, दीपक सेवता गीतपहर, दौलत कावड़े जगदलपुर, एल.के. कावड़े बोदेली कांकेर, राधेश्याम कावड़े (डोलु) कोदाभाट कांकेर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



1 Comments

पोयाम कन्हैया 1 year, 10 months

बुडा़ मुदीया बाबा न‌ सेवा सेवा बहुत मुदीया बाबा न‌ सेवा सेवा


Leave a Reply

Scroll to Top