कांकेर/बस्तर मित्र।
राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर, संभागीय कार्यालय जगदलपुर एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के तत्वाधान में ग्राम पंचायत मोहपुर में एक दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संभागीय कार्यालय जगदलपुर से आये प्रशिक्षक विवेकानन्द झा सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी, के द्वारा ग्राम वासियों को सहकारिता से संबधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सहकारिता के विषय मे बहुत ज्यादा ध्यान दिये जाने की जरूरत है और प्रत्येक गांव को सहकारिता से जोड़ा जाना चाहिए। इसलिए प्रत्येक जिले के हर गांव में सहकारी सोसायटी बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
कार्यशाला में विवेकानन्द झा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश में सहकारी समितियों की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है इसलिए सहकारिता आन्दोलन को बढ़ावा देने के लिए विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। बस्तर में सहकारिता के विस्तार एवं इसके प्रचार-प्रसार के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़कर उनके सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की बात रखी। आगे उन्होंने बताया कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में सहकारिता के लिए अपार संभावनाएं हैं। किसी भी प्रकार की समिति के निर्माण या सहकारिता से संबंधित जानकारी के लिए अपने जिले के जिला सहकारी संघ एवं उप पंजीयक कार्यालय में संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - मुकेश मरकाम सहायक प्रबंधक जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर। मोबाईल नंबर - 8305250353, 7049833087.
इस अवसर पर विवेकानन्द झा सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी, सुदन राम मौर्य संपर्क साधक, भालचन्द मंडन संपर्क साधक, मुकेश मरकाम सहायक प्रबंधक जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर, मानसिंह नेताम, श्रीचन्द सिन्हा, सुखनन्दन, राजेश मण्डावी, नारद मंडावी, चैनसिंह मंडावी, झाणुराम मंडावी, भिखारी राम भास्कर, रामनरेश भास्कर, गिरवर सिंह मंडावी, भवन सिंह वट्टी, राधेलाल मंडावी, सोनुराम नेताम, एवं रूपेश नेताम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।