कांकेर
वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण का वितरण एवं मूल्यांकन के लिए संभाग स्तर पर 03 मार्च को समारोह का आयोजन जगदलपुर में किया जायेगा, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवष्यकतानुसार छड़ी, चश्मा , कृत्रिम दांत, व्हील चेयर आदि प्रदान किये जायेंगे। हितग्राहियों के चिन्हांकन के लिए सभी विकासखण्डों के समाज षिक्षा संगठक को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो उप संचालक समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। संभाग स्तरीय कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मिलित कराने हेतु उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनके परिवार से सहमति उपरांत कार्यक्रम स्थल तक ले जाने एवं वापस लाने हेतु परिवहन आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था कराने का दायित्व संबंधित नोडल अधिकारी का होगा।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आपके क्षेत्रांतर्गत स्वस्थ वरिष्ठ नागरिकों को संभाग स्तरीय समारोह में सम्मिलित कराने हेतु चिन्हांकित कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी उप संचालक समाज कल्याण विभाग कांकेर को 27 फरवरी से पहले उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के वरिष्ठ नागरिकों को इस अवसर का लाभ उठाने की अपील भी किया है।