बस्तर संभाग

सेवानिवृत्त आरक्षक (चालक) बृजभूषण सिंह नागवंशी को विदाई दी गई . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

बृजभूषण सिंह नागवंशी आरक्षक क्रमांक-64 रक्षित केन्द्र कांकेर वाहन शाखा जिला कांकेर में आरक्षक (चालक) के पद पर पदस्थ थे। दिनांक 28.02.2023 को लम्बी सेवा अवधि उपरांत सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर में विदाई दी गई। बृजभूषण सिंह नागवंशी आरक्षक (चालक) के पद पर दिनांक 03.08.1980 को जिला बस्तर जगदलपुर में नियुक्त होकर दिनांक 28.08.1998 तक जिला जगदलपुर एवं दिनांक 29.08.1998 से अब तक जिला कांकेर में अपनी सेवायें दी। इस अवसर पर शलभ कुमार सिन्हा (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा बृजभूषण सिंह नागवंशी के सेवाकाल पर प्रकाश डालते हुये, उनके द्वारा पुलिस विभाग में किये गये कार्यो की सराहना किये।

सेवानिवृत्त पश्चात अपने अनुभव का लाभ समाज को देने प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये, बृजभूषण सिंह नागवंशी को प्रतीक चिन्ह,शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रत्ना सिंह(भा०पु०से०) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर, अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, मो०मोहसिन खान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर, मो० मोहसिन खान रक्षित निरीक्षक कांकेर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top