राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा से मृत एक व्यक्ति के निकटतम परिजन के लिए चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। कलेक्टर कांकेर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत तहसील कांकेर के ग्राम मोदे निवासी 47 वर्षीय बिसम्बर गावड़े की गड्ढा में गिरकर पानी में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी सुशीला गावड़े के लिए चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।