कांकेर
होलिका दहन, होलीकोत्सव, शब्बे-बारात एवं रंग पंचमी त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिलेवासियों को होली का त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति पर जबरदस्ती रंग-गुलाल न लगाया जावे और न ही छिड़का जावे। वर्जित तेल, राखड़, कीचड़, वार्निस, पेन्ट का उपयोग न करें, हर्बल रंग गुलालां का उपयोग किया जावे, पानी के गुब्बारों तथा मुखौटों का उपयोग न किया जावे। किसी भी प्रकार की चंदा वसूली जबरदस्ती न करें और न ही आने-जाने वालों वाहनां से चंदा वसूली किया जावे। नशापान कर कोई भी व्यक्ति वाहन न चलाये। मोटरसाइकिल में दो से अधिक सवारी नहीं करने की अपील भी उनके द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के लिए खुला स्थान हो, संकरी गलियों में होलिका दहन न किया जावे। डामरीकृत मार्गों, बिजली खम्भे, बिजली तार, टेलीफोन तार, पेट्रोल पम्प, रसोई एलपीजी गैस गोदाम, सरकारी संपत्ति या किसी के दुकान या मकान के सामने होलिका दहन न किया जावे तथा किसी के निजी, शासकीय मकान, सामान, लकड़ी या सरकारी सम्पत्ति को भी क्षति न पहुंचाया जावे।
उन्होंने कहा कि होलिका दहन के लिए हरे-भरे पेड़-पौधे को न काटा जाये, तथा पॉलिथीन को न जलायें एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचायें। परीक्षार्थियों पर रंग गुलाल न छिड़के न लगायें। इसी प्रकार धार्मिक स्थान में आने-जाने वालों के ऊपर रंग गुलाल न उड़ाया जावे। ढोल-नगाड़ों के साथ अश्लील गीत-संगीत न गाया-बजाया जावे। डीजे और हाई वाल्यूम बफर साउण्ड बॉक्स प्रतिबंधित है, इसका उपयोग न किया जावे। ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने हेतु क्षेत्र के संबंधित एसडीएम से पूर्वानुमति अवश्व लेवें एवं निर्धारित साउण्ड एवं ग्रीन ट्रीव्यूनल कोर्ट के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जावे। बिना पुष्टि के सोशल मीडिया पर खबर, मैसेज प्रसारित न किया जावे।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि होली के दौरान यह भी देखा गया है कि भीगे कपड़ों को फाड़कर बिजली के तारों में फेंका जाता है, जिससे शॉट-सर्किट होता है और कई दुर्घटना घटती है। ऐसा कृत्य न किया जावे, इससे निर्विघ्न विद्युत प्रवाह में बाधाएं आती हैं। उन्होंने कहा कि यथासंभव पानी का कम उपयोग करें एवं सूखे रंग का अधिक से अधिक उपयोग किया जावे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि होलिका दहन को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जावे तथा सतत पेट्रोलिंग किया जावे। जिला सेनानी को नगरपालिका से समन्वय कर फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है। विद्युत विभाग को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति बनाये रखने तथा आबकारी विभाग के अधिकारी को शराब के अवैध विक्रय पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों, स्टॉफ नर्स, कम्पाउंडर, वार्ड ब्वाय इत्यादि की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। आपात स्थिति के लिए विभिन्न विभागों के दूरभाष नंबर जारी किये गये हैं, पुलिस कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 94791-94109 एवं 94791-94199, विद्युत विभाग कांकेर का दूरभाष नंबर 62695-07732, फायर ब्रिगेड का दूरभाष नंबर 07868-222127 और टोल फ्री नंबर 101, नगरपालिका कांकेर का दूरभाष नंबर 94255-93197 जारी किया गया है।