बस्तर संभाग

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 60 वर्षीय मिरसिंह तुलावी ने गेड़ी दौड़ में प्राप्त किया द्वितीय स्थान . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कांकेर जिले के दुर्गुकोंडल विकासखंड अंतर्गत ग्राम मंगहूऱ निवासी मिरसिंह तलावी संभाग स्तर पर प्रथम एवं पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर कांकेर जिले को गौरवान्वित किया, उनके प्रतिभा का सम्मान करते हुए जिला प्रशासन द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया। मिरसिंह तूलवी ने बताया कि मैं कक्षा तीसरी तक ही पढ़ाई किया हूॅ। पढ़ाई के दौरान मैं सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करता था, इसी वजह से आज मैं 60 वर्ष होने के बावजूद भी गेड़ी दौड़ में छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच के अनुरूप हमारे छत्तीसगढ़ियाओं के खेल प्रतिभा को सम्मान मिला है, जिसे हम भूल नहीं पायेंगे। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ परंपरा एवं संस्कृति को संवारने का जो कार्य किया है वह प्रशंसनीय है। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों को प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top