कांकेर/बस्तर मित्र।
मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का सातवॉ चरण 31 मार्च 2023 तक चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डी.के.रामटेके द्वारा आज अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसी प्रकार सभी विकासखण्डों में अभियान को प्रारम्भ किया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों के 409 ग्रामों में 2,61,960 जनसंख्या जिसमें वर्ष 2022 में मलेरिया सकारात्मक प्रकरण पाए गए थे, उन ग्रामों में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा घर-घर जाकर सभी व्यक्तियों का खून जांच किया जावेगा। पॉजिटिव पाये जाने पर तत्काल समूल उपचार किया जावेगा। किसी भी व्यक्ति में मलेरिया धनात्मक पाये जाने पर स्थानीय खाद्य सामग्री खिलाकर दवा की प्रथम खुराक दल के द्वारा अपने सामने खिलाया जावेगा एवं बाकी बचे हुए दवा की खुराक प्रतिदिन मितानिन के द्वारा खिलाया जायेगा तथा दवा की खाली रेपर एकत्र किया जावेगा। पुनः एक माह पश्चात उक्त व्यक्ति का स्लाइड बनाकर मलेरिया जांच की जावेगी। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुनिल कुमार सोनी, जिला मलेरिया सलाहकार मीना शर्मा, एमएलटी भूपेन्द्र राय, सहायक राजेश ठाकुर, कार्यकर्ता अशोक नाग एवं एफएलए प्रियंका रवानी उपस्थित थे।