बस्तर संभाग

वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

अखिल भारतीय 26वें वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचकुला हरियाणा में विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया। कांकेर वन मंडल अंतर्गत कोरर उप वनमंडल में लिपिक पद पर पदस्थ श्री सालिक राम साहू ने पावर लिफ्टिंग तथा वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम वर्ग में 3 स्वर्ण पदक हासिल किये हैं। वहीं वनमंडल अंतर्गत कांकेर परिक्षेत्र में कार्यरत महिला वनरक्षक सुश्री निरूपा सलाम ने भी पावर लिफ्टिंग तथा वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 63 किलो ग्राम वर्ग तथा 64 किलोग्राम वर्ग में एक स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक पर कब्जा किया है। वहीं कुमारी मंजूलता शोरी ने 45 किलोग्राम वर्ग तथा 47 किलोग्राम वर्ग में 02 स्वर्ण पदक जीतकर वनमंडल कांकेर का ही नहीं अपितु राज्य को भी गौरवान्वित किया है। महिला कर्मचारियों के द्वारा पावर लिफ्टिंग व वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सफल होने पर संपूर्ण वन अधिकारी व कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top