कांकेर/बस्तर मित्र।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा (आईपीएस) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र कुमार पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक को पखांजुर पुलिस को सन 2015 से 2019 के मध्य ग्राम पंचायत यसवंतनगर के 120 मनरेगा हितग्राही मजदूरो का डाकघर के खाता से फर्जी हस्ताक्षर कर रकम निकालने व मृतक तथा शासकीय सेवक के नाम से मस्टररोल तैयार करने के मामले में फरार आरोपी दीनबंधु विस्वास पिता स्व जादव चंद उम्र 46 साल,निवासी पीवी 07 कापसी को पावर हाऊस भिलाई के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक एम डी देशमुख के नेतृत्व में उपनिरी संजय यादव, भगवान ठाकुर, सत्यम साहू, सउनि भट्ट, चंद्राकार,लिहेंद्र परमेश्वर,हेमंत,चंद्रहास, जोसेफ द्वारा गड़चिरोली,नागपुर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई आदि शहरों में लगातार दबिश देकर आरोपी दिनबंधु की गिरफ़्तारी की गई।
थाना पखांजूर के इस प्रकरण में तात्कालिक सरपंच ग्राम पंचायत यशवंत नगर सीमा विस्वास को माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा अग्रिम जमानत स्वीकार करने पर विधिसम्मत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।