कांकेर/बस्तर मित्र।
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कांकेर में राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना हैदराबाद के अधिष्ठाता डॉ. नितिन कुमार रस्तोगी के मार्गदर्शन में कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रस्तोगी ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला में मिले ज्ञान को अपने जिंदगी में अनुसरण करें, साथ ही जिंदगी में आगे बढ़ने हमेशा सकारात्मक दृष्टि बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा रायपुर से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ने की आवश्यकता है, जिससे अपने सपना को साकार करने में सफलता मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने अपने जिंदगी के अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने बच्चों को सीजी पीएससी और यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए रूपरेखा, परीक्षा के प्रति दृढ़ इच्छाशक्ति, मेहनत, समय के सदुपयोग एवं आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकें और सामान्य ज्ञान विषय पर विशेष रूप से तैयारी करने लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा और उनके प्रश्नों से मुखातिब होते हुए उन्हें हमेशा सीखने और असफलता से सामना करने की सलाह भी उनके द्वारा दी गई। डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार ने छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती होने वाले परीक्षा संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई करने, लक्ष्य निर्धारण, सामूहिक चर्चा, विषय की पुर्नावृत्ति और समय-सीमा का विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने मोबाइल नम्बर छात्र-छात्राओं के साथ शेयर करते हुए भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा तत्पर रहने की सलाह दी। कृषि विभाग के उप संचालक एन.के. नागेश ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि में रोजगार की संभावना को देखते हुए कृषि छात्रों के लिए कृषि सेक्टर के अलावा बैंकिंग, लोक सेवा आयोग और राज्य सेवा आयोग, व्यापम के द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। योग प्रशिक्षक सुभाष झा, सहायक संचालक उद्यान आर. बी. एस. बघेल और हेमंत भुआर्य ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ. पीयूष कांत नेताम, डॉ. प्रमोद कुमार नेताम, डॉ. फूल सिंह नेताम, डॉ. जीवन सलाम, डॉ. अनिल नेताम, गंगाधर भगत, डॉ. होमेंद्र सहित विद्यार्थीगण उपस्थित थे।