कांकेर
मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में बालको नगर में स्थित संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति स्थल पर दिनांक 16/03/2023 को प्रातः 11 बजे बालको कोरबा क्षेत्र के सघन दौरे पर आए छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग के सदस्य राज्य मंत्री दर्जा नितिन पोटाई ने बाबा साहब की मूर्ति पर फूलमाला डालकर उन्हें विनम्र अभिवादन किया।साथ ही उपस्थित जनसमूह के बीच उन्होंने भारतीय संविधान और बाबा साहब अम्बेडकर अमर रहे के उत्साहित होकर नारे लगाए।पोटाई ने अम्बेडकर भवन में संविधान सुरक्षा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश के प्रत्येक नागरिक को समता,स्वतंत्रता और न्यायसंगत अधिकार दिलाने के लिए भारत रत्न बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के महान त्याग को देश की जनता कभी नहीं भुला पाएगी। सारे देश की जनता को समानता के अधिकार दिलाने के साथ आदिवासियों के लिए विशेष दर्जे के कानून बनाकर बड़ी मेहरबानी की है। भारत देश के सविधान की प्रारूफ़ निर्मात्री सभा के लिए बाबा साहब को चेयरमैन बनाया गया तब छत्तीसगढ़ के प्रथम आदिवासी वकील स्वर्गीय रामप्रसाद पोटाई उनके साथ एक सदस्य थे।जिन्होंने बाबा साहब को वंचित आदिवासियों के लिए कल्याणकारी कानून बनाने में साथ दिया।
मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती ने अपने संबोधन में कहा कि आम जनता जिनमे गरीब और जरूरतमंद बेरोजगारों को उनके जायज अधिकारों की लड़ाई को कामयाब बनाने के लिए बेहद कुर्बानियों के लिए जल्द से जल्द तैयार रहना होगा। सत्संग में मुख्य रूप से मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव संजय यादव ,प्रदेश सलाहकार शैयद अली ,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रिंकी मेश्राम,केंद्रीय सचिव मीरा पोर्ते ,जिला संयोजक क्रांति कुमार साव,प्रदेश सचिव जयप्रकाश पोर्ते, संभागीय सचिव सुरुज बाई मन्नेवार , उपाध्यक्ष रूपा महीलांगे,परसाभांठा अध्यक्ष गायत्री साहू,कोषाध्यक्ष शीतला साहू।बालको सचिव विजयालक्ष्मी सिदार के साथ ही बड़ी संख्या में बालको के अधिकारी कर्मचारी,एवं बालको ट्रेनिंग भवन के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम में सभी ने बाबा साहब अम्बेडकर को विनम्र अभिवादन करते हुए भारतीय संविधान के आदर्शो पर चलते रहने का संकल्प लिया।
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाति के सदस्य नितिन पोटाई ने बालको राखड बांध का भी विजिट कर ग्राम रोगबाहरी के भुविस्थापितो और किसानों से रूबरू उनके हालत जाने तथा आयोग द्वारा उनकी भलाई का भरोसा दिलाया।कोरबा पंचवटी में नितिन जी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों जिनमे प्रमुख रूप से संयुक्त कलेक्टर दीवान तथा पुलिस अधीक्षक किरण उदय की उपस्थिति में आदिवासियों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं को लागू करवाने का महोल बनाया।इसके साथ ही उन्होंने कोरबा जिले के छात्रावासों का भी दौरा करके विद्यार्थियों का भी गम्भीरतापूर्वक जायजा लिया।