कांकेर
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग के सम्मानित सदस्य नितिन पोटाई जी का दिनांक 17 मार्च को दीपका एस ई सी एल के लिए रेस्ट हाऊस में आगमन हुआ। जिसमे अधिकारियों के साथ एक बैठक आदिवासी भुविस्थपितों और बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर हुई।इसी दौरान क्षेत्र की आदिवासी नेत्री ब्लाक कांग्रेस की अध्यक्ष मनोरा लकड़ा और उनके सहयोगियों ने मिलकर पोटा ई जी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
तत्पश्चात सम्मानित सदस्य नितिन पोटाई तथा उनके साथ चल रहे मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती ने ग्राम झाबर में स्थित उनके द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के निरीक्षण हेतु विजिट लिया। जिसमें मनोरा लोककल्याण समिति के अध्यक्ष बी आर लकड़ा, प्राचार्य अमित कुमार और उनके स्टॉप द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।इस पूरे स्कूल निर्माण में और सामाजिक, राजनैतिक संघर्ष में श्रीमती मनोरा लकड़ा के जीवन की कहानी को जानकर पोटा ई जी बहुत ही प्रभावित हुए तथा इस तरह की आदिवासी नारी शक्ति का गेवरा के अधिकारियों द्वारा शाल और श्रीफल देकर स्वागत भी करवाया गया।
छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिला द्वारा कोरबा औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह की तपस्वी प्रतिभा को समझकर उनको पोटाई जी की ओर से बधाइयां देकर छत्तीसगढ़ शासन तथा उचित प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।