बस्तर संभाग

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक धान उठाव में तेजी लाने के दिये निर्देश . . .

कांकेर

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की तथा प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों को ग्राम पंचायतें समय-सीमा के भीतर निराकृत करना सुनिश्चित करें। धान खरीदी केन्द्रों में भंडारित धान का शीघ्र उठाव करने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के शत-प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने और इसे सुराजी अभियान में शामिल करने तथा इसे बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए अप्रैल माह तक सभी पात्र व्यक्तियों को जाति प्रमाण-पत्र का वितरण करने के लिए निर्देशित किया है।

ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथि को नियमित रूप से ग्रामीण सचिवालय लगाने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को दिये गये हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन, एसडीएम पखांजूर मनीष साहू, एसडीएम अंतागढ़ के.एस. पैकरा, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, एसडीएम चारामा राकेश कुमार गोलछा सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top