कांकेर
कांकेर वनमंडल में मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के हितग्राहियों को वानिकी प्रजातियों के पौधारोपण के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गयी । इस कार्यशाला में कांकेर केशकाल, एवं पूर्व भानुप्रतापपुर, पश्चिम भानुप्रतापपुर के हितग्राहियों ने भाग लिया । कार्यशाला में मुख्य वन संरक्षक, कोंकेर वृत, द्वारा योजना में मिलने वाले लाभ से हितग्राहियों को अवगत कराया गया। योजना के अंतर्गत पौधारोपण में गड्डा खूदाई से लेकर रोपण तक राज्या सरकार द्वारा 5 एकड़ तक पूर्ण अनुदान दिया जाएगा। इस अनुदान राशि को कार्य पूर्ण होने के 10 दिन के भीतर सीधा हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा किया जाएगा। हितग्राहियों को भविष्य में होने वाली आये के बारे में भी समझाया गया और राज्य सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया । मुख्य वन सरंक्षक द्वारा चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश का भी वितरण किया गया।
हितग्राहियों को बताया गया कि सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता के टिशू कल्चर सागौन और टिशू कल्चर बांस के पौधे हितग्राहियों को दिए जा रहे है जिनकी ग्रोथ सामान्य प्रजाति की अपेक्षा कही अधिक है। इस तथ्य की पुष्टि के लिए हितग्राहियों को ऐसे प्राइवेट फार्म ले जाया गया जहां किसान ने टिशू कल्चर सागौन का रापेण 3 साल पहले किया है और आज की स्थिति में पौधों की लम्बाई देखकर सभी हितग्राही प्रभावित हुए।
वहां उपस्थित प्रेजराज जैन के द्वारा हितग्राहियों को रोपण की विधि को विस्तृत रूप समझाा गया। हितग्राहियों को सागौन, बांस, निलगिरी, चंदन इत्यादि लेने के लिए प्रेरित किया गया।