कांकेर
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जबलपुर द्वारा जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए मूल्यांकन षिविर आयोजित किया गया। उक्त मूल्यांकन षिविर के चिन्हांकित दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को 22 मार्च दिन बुधवार को जनपद पंचायत अंतागढ़ तथा 23 मार्च दिन गुरूवार को जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत भानबेड़ा में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण करने हेतु षिविर का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा समाज कल्याण विभाग को षिविर स्थल में सहायक अंग उपकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण पूर्व चिन्हांकित हितग्राहियों को वितरण करना सुनिष्चित करने तथा जनपद पंचायत अंतागढ़ एवं भानुप्रतापपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उक्त वितरण षिविर कार्यक्रम हेतु चिन्हांकित दिव्यांगजनों, वरिष्ठजनों, वृद्धजनों को कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने की व्यवस्था करने तथा कार्यक्रम हेतु भोजन, टेंट, पानी, सेनेटाइजर एवं अन्य आवष्यक सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।