

आज चौकी हल्बा क्षेत्र के व्यक्तियों को यातायात सम्बंधित जानकारी दी गई, इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले कुल 45 छोटे बड़े वाहनों के चालक / मालिकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं सहित चलानी कार्यवाही कर उनसे सम्मन शुल्क के रूप मे कुल 9000/- हज़ार रुपये जुर्माना भरवाया गया।
कांकेर यातायात प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि निरंतर जिला कांकेर के थाना चौकी एवं यातायात पुलिस कांकेर द्वारा सड़क दुर्घटना मे कमी लाने के उद्देश्य से यातायात सम्बंधित जन जागरूकता अभियान एवं यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध चलानी कार्यवाही जारी है।