कांकेर
अंतर्विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा सर एवं टीम द्वारा जिला कांकेर के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट का निरीक्षण किया गया। ब्लैक स्पॉट रतेसरा मोड़ में निरीक्षण पर पाया गया कि नरहरपुर से आने वाली सहायक मार्ग में रंबल स्ट्रिप नही होने से सहायक मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाली समस्त वाहनों का स्पीड अधिक होने से सड़क दुर्घटना घटित होना पाया गया ।
जिसके रोकथाम हेतु सहायक मार्ग में 20 मीटर एवं 100 मीटर में रम्बल स्ट्रीप लगाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रे स्पॉट में कंडेल राइस मिल के पास रोड किनारे पेड़ों की छटाई करने एवं रोड समतलीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया । कोड़ेजूंगा के पास शीघ्र ही चौक का सही निर्माण करने बताया गया । इसी तारतम्य में कृषि महाविद्यालय सिटीजेडब्ल्यू कांकेर के पास पूर्व में घटित गंभीर सड़क दुर्घटना का निरीक्षण किया गया । जिसमें दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने हेतु किये गए उपाय संतोषजनक पाया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग के क्रमशः मचांदुर, चारामा, कानापोड, झिपाटोला, लखनपुरी, तेलगरा एवम नाथियानवागावँ के मार्ग विभाजक /मीडियन के प्रारंभ एवम अंतिम में सुधार के साथ ही ब्लिंकर तथा हेजार्ड बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।इस दरमियान एसडीओ पीडब्ल्यूडी डी0एस0 भुआर्य, एनएचएआई इंजीनियर अग्रवाल जी, असिस्टेंट कमांडेंट असद खान, यातायात प्रभारी गोविंद कुमार वर्मा ,उप निरीक्षक रूपेंद्र पटेल थाना चारामा, सहायक उपनिरीक्षक केजू राम रावत यातायात कांकेर एवं अन्य उपस्थित उपस्थित रहे।