कांकेर
छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विकासखंड दुर्गुकोंदल के जनपद पंचायत के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय नारायण तिवारी के मार्गदर्शन में 44 ग्राम पंचायत के अंतर्गत 142 ग्राम के 126 प्रगणक व 09 सुपरवाइजरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार व प्रोग्रामर राकेश साहू द्वारा दो चरणों में दिया गया। श्री तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात एक अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना है, सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन कर प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण हेतु उपयोग किया जाना है। विकासखंड में निवासरत ग्रामीण परिवारों का सर्वेक्षण कार्य राज्य शासन के निर्देशानुसार 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम के परिवार संख्या के आधार पर एक प्रगणक दल का गठन किया गया है, जिसमें एक महिला सदस्य एवं एक पुरुष सदस्य शामिल किया गया है। ग्राम पंचायत जहां परिवारों की संख्या अधिक हो वहां आवश्यकता अनुसार एक से अधिक दलों का गठन भी किया जा सकता है।
इस अवसर पर एसईसीसी-2011 की सूची, प्रधानमंत्री आवास स्थाई व प्रतीक्षा सूची, आवास प्लस सूची, राशन कार्ड धारी परिवारों की सूची, धान विक्रय के किसान पंजीयन सूची एवं मनरेगा जॉब कार्ड सूची ग्राम पंचायत में नियुक्त प्रगणको की संख्या के आधार पर आवश्यक संख्या में उपलब्ध कराई जाएगी। मास्टर ट्रेनर श्री वस्त्रकार ने बताया कि सर्वे के दौरान मकान, शौचालय एवं परिवार के प्रत्येक सदस्य के आधार कार्ड का फोटो अपलोड किया जाएगा, साथ ही ऑफलाइन व हार्ड कॉपी में किया जाने वाला सर्वे है। ग्राम सभा के अनुमोदन के पश्चात यह अंतिम सूची जारी किया जाएगा। उनके द्वारा सर्वे के महत्व को समझाते हए पूर्ण ईमानदारी व वास्तविक जानकारी देने की बात कही। समस्त प्रगणकों, सुपरवाइजरों के एंड्रॉइड मोबाइल में सर्वे हेतु एप्प डाउनलोड कराया गया। श्री तिवारी ने उपस्थित सभी प्रगणक से कहा कि कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार सभी प्रगणक घर-घर सर्वे के लिए जाएंगे तो, ग्रामीण पशुपालकों को गौठान मे गोबर बेचने के लिए प्रेरित किया जावे। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।