बस्तर संभाग

छगनलाल को मिला सहारा, संसदीय सचिव के हाथों दिया गया सहायक उपकरण . . .

कांकेर

कांकेर विकासखण्ड के ग्राम तेलावट निवासी छगनलाल चिराम को अब चलने-फिरने में परेशानी नहीं होगी, उनकी मांग पर जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए सहायक उपकरण की व्यवस्था किया जाकर संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी के हाथों प्रदाय किया गया।

आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में कांकेर विकासखण्ड के ग्राम तेलावट निवासी छगनलाल ने उपस्थित होकर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के समक्ष अपने निःशक्त होने की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें बैसाखी प्रदाय किया जाये। कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक द्वारा तत्काल बैसाखी की व्यवस्था किया जाकर आवेदक को संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी के हाथों प्रदाय किया गया, साथ ही दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड भी दिये गये। बैसाखी एवं दिव्यांगता प्रमाण-पत्र मिलने पर छगनलाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को सहायता राशि स्वीकृत

पखांजूर तहसील के ग्राम घोड़ागांव निवासी श्रीमती मिनकाय नुरेटी ने कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के समक्ष ई-जनचौपाल में उपस्थित होकर बताया कि उनकी पति का देहांत सड़क दुर्घटना में हुई है। अतः उन्हें नियमानुसार सहायता राशि की स्वीकृति प्रदाय किया जावे। कलेक्टर ने उनके प्रकरण का अवलोकन कर नियुमानुसार 25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत कर आवेदक को भुगतान करने के लिए एसडीएम पखांजूर को निर्देशित किया है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top