बस्तर संभाग

कृषि महाविद्यालय में जलग्रहण विकास दल का कराया गया भ्रमण . .

कांकेर

रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सिंगारभाट कांकेर के बी.एस.सी. कृषि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा व्यावसायिक उद्यानिकी विषय के अंतर्गत विभिन्न सब्जियों के उत्पादन तकनीक का प्रायोगिक प्रदर्शन सह-प्राध्यापक उद्यानिकी डॉ. पी.एस. मरकाम के मार्गदर्शन में किया गया है। कृषि महाविद्यालय के प्रक्षेत्र में प्रमुख रूप से लौकी, करेला, भिंडी, बरबट्टी एवं तरबूज लगाया गया है। बालोद जिला के विकासखंड गुरुर से भ्रमण पर आये जलग्रहण विकास दल को उपरोक्त सब्जियों के प्रदर्शन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। छात्रों के द्वारा भ्रमण दल के किसानों को सब्जियों के किस्म, लगाने की दूरी एवं उत्पादन तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सह-प्राध्यापक के साथ भ्रमण दल के प्रमुख एवं जलग्रहण समिति के सदस्य श्री ललित सोनी एवं श्रीमती मंजूरानी गोस्वामी उपस्थित थे। जिनके द्वारा विद्यार्थियों को जलग्रहण क्षेत्र के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बी.एस.सी. कृषि अंतिम वर्ष के विद्यार्थी जुगेंद्र, राहुल, रेणुकालक्ष्मी, निखिल, महेंद्र, सुरेंद्र, शैलेंद्र, रोशन, चंदन, विशाल, लीमधर एवं पंकज के द्वारा सब्जी उत्पादन तकनीक के बारे में भ्रमण दल को अवगत कराया गया।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top