कांकेर
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को पीपीईएस सॉफ्टवेयर में डाटा प्रविष्टि के संबंध में एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम की उपस्थिति में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी तथा प्रोग्रामर, समग्र शिक्षा, और सहायक प्रोग्रामर, जिला निर्वाचन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम श्री नेताम ने कहा कि बीमार एवं निशक्त कर्मचारियों का नाम पीपीईएस सॉफ्टवेयर में डाटा प्रविष्टि नहीं करने तथा एक ही नाम के अलग-अलग कर्मचारियों का डाटा प्रविष्टि करते समय सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किये। मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीईएस सॉफ्टवेयर में अपलोड तथा डाटा एन्ट्री के संबंध में जानकारी दी गई तथा प्रविष्टि पूर्ण होने के पश्चात पुनः जांच कर सबमिट करने के प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सभी विभाग के प्रोग्रामर, सहायक ग्रेड, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर शामिल हुए।