

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत पांच सितम्बर 2016 से हर साल शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। इसी कड़ी में शनिवार 25 सितम्बर को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन ने बताया कि सुबह 11 बजे से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित इस सम्मान समारोह में विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रायमरी स्कूल के 12 शिक्षक और जिला स्तर पर चयनित माध्यमिक स्कूल के तीन शिक्षकों का सम्मान शॉल, श्रीफल, प्रमाण पत्र और राशि प्रदाय कर किया जाएगा।