घोटियावाही में जल बहिनियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित . . .

कांकेर

जल जीवन मिशन कांकेर अंतर्गत विकासखण्ड नरहरपुर के ग्राम पंचायत घोटियावाही में जल बहिनियों की एक दिवसीय कार्यशाला ग्राम प्रमुख श्री कन्हैया नेताम की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आईएसए एनजीओ दीप वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन टीम लीडर राजकुमार सेन द्वारा जल जीवन मिशन के समस्त अवयवों का परिचय दिया गया। ग्राम प्रमुख के द्वारा जल जीवन मिशन एवं जल जीवन मिशन में जल बहिनिया के महत्व एवं जल गुणवत्ता परीक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। जल जीवन मिशन से संबंधित वीडियो दिखाकर जल जीवन मिशन की संपूर्ण रूप रेखा को दिखाया गया। जल जीवन मिशन के जिला नोडल अधिकारी नवीन कुमार साहू ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, जल बहिनियों के कार्य, पंप ऑपरेटर की भूमिका, जल कर, योजना के रख रखाव इत्यादि की जानकारी दी।

जिला समन्वयक सुश्री ज्योति शांडिल्य द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण की संपूर्ण जानकारी देते जल बहिनियों को परीक्षण करना सिखाया, साथ ही जल की अशुद्धि से होने वाले हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों से बचने की जानकारी दी गई। प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण देने समीपस्थ जल स्रोत के जल का जल बहिनियों द्वारा जल परीक्षण कर दिखाया गया और परीक्षण को नोट किया गया। जल बहिनियों को जल गुणवत्ता से संबंधित बिंदुओं पर शपथ ग्रहण करवाते हुए प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला समन्वयक सुश्री निशा वामन के द्वारा आभार प्रदर्शन कर किया गया।

कार्यशाला में ग्राम पटेल खम्मन सिंह, जिला समन्वयक छत्रपाल साहू, शिवा रेड्डी, उपखण्ड कांकेर जल नमूना संग्रहकर्ता वीरेंद्र विश्वकर्मा, शत्रुघ्न सिन्हा, देवकरण मंडावी, आईएसए एनजीओ दीप वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन से हेमंत कुलदीप, चमन सिन्हा, जिओ टैगर यशवंत सिन्हा उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top