कांकेर/बस्तर मित्र।
ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के सभी बिगड़े हुए हैण्ड पंपों को तत्काल मरम्मत करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया है। सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बिगड़े हैण्डपंपों की जानकारी संकलित की जाये तथा उसकी सूची लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाये, ताकि ऐसे हैण्डपंपों की तत्काल मरम्मत की जा सके। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के दुर्गम क्षेत्रों के 18 ग्राम पंचायतों में हैण्डपंपों का संधारण सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर द्वारा विशेष रूप से निर्देश दिये गये। नल जल योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया। अमृत सरोवर योजना के कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिये गये हैं। इस योजना के तहत जिले में 157 कार्यों की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 84 कार्य हो चुके हैं तथा 70 प्रगतिरत है, जिन्हें शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज समय-सीमा की बैठक में विभिन्न प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की तथा उन्हें त्वरित गति से निराकृत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठानों में गोबर की खरीदी, उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण और उसका विक्रय की समीक्षा भी उनके द्वारा किया गया तथा अधिक से अधिक पशुपालकों को गौठानों में गोबर बेचने हेतु प्रेरित करने और वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय को बढ़ावा देने के लिए कहा गया। गोबर से बने प्राकृतिक पेंट से ही शासकीय भवनों की पोताई कराने तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनांतर्गत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा ग्रामीण औद्योगिक पार्क अंतर्गत निर्माणाधीन संरचना, समूह को प्रशिक्षण, सुराजी गांव योजनांतर्गत जाति प्रमाण-पत्र बनाने, पेंशन प्रकरणों का निराकरण इत्यादि की समीक्षा की गई। सभी अधिकारियों को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन महीने में कार्यों की मॉनिटरिंग किया जायेगा तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजनांतर्गत मरीजों के उपचार एवं कोविड-19 जांच की समीक्षा भी उनके द्वारा किया गया एवं कोविड-19 में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिये गये, साथ ही प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा गया। बैठक में अपर कलेक्टर अंतागढ़ बी.एस. उईके सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।