बस्तर संभाग

हमर लैब’ कांकेर में 34 हजार 323 मरीजों की जांच

कांकेर/बस्तर मित्र

शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर में संचालित हमर लैब में 10 महीने में 34 हजार 323 मरीजों के विभिन्न प्रकार 04 लाख 17 हजार 923 जांच किये गये। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 06 जून 2022 को जिला चिकित्सालय कांकेर में हमर लैब का शुभारंभ किया गया। हमर लैब में शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, लिवर, किडनी, सर्दी, खांसी, मलेरिया, टाइफाइड, डब्ल्यूबीसी काउंट, प्लेटलेट्स काउंट्स, इंसुलिन जांच, यूरिन, डेंगू, कैंसर, इत्यादि विभिन्न 114 प्रकार के जांच निःशुल्क किया जा रहा है तथा टेस्ट रिपोर्ट वाट्सएप के माध्यम से मरीजों को प्रेषित किये जा रहे हैं।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top