कांकेर
कांकेर जिले में आईपीएल मैच खिला रहे सटोरियं को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यश जैन उर्फ यश चोपड़ा पिता मुकेश जैन उम्र 22 वर्ष राजापारा कांकेर का निवासी है। मुखबिर के माध्यम से कांकेर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सुभाष वार्ड मछली बाजार के पास यश जैन नाम का व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टा लिख रहा है सूचना की तस्दीक कांकेर पुलिस द्वारा किया गया तस्दीक के दौरान आरोपी की तलाशी लिया गया आरोपी की तलाशी में आरोपी के कब्जे से 1340 रुपया नकदी रकम एक मोबाईल फोन बरामद हुआ । आरोपी के आधिपत्य से बरामद मोबाइल का सर्च करने पर मोबाईल में स्टार 11 एप र्में Zeb Yash 7722 नाम से आई डी जनरेट कर आईपीएल मैच में जीत हार का दांव लगाकर सटटा लिखा होना एंव मोबाईल फोन मे विभिन्न लोगो से 132000 रूपये का लेनदेन का हिसाब लिखा होना पाया गया है । सर्च में आरोपी के आधिपत्य से बरामद मोबाइल में आरोपी द्वारा पंजाब और बैगलोर के आईपीएल क्रिकेट मैच में जीत हार का दांव लगाकर आमजनो से रूपये लेकर ऑन लाईन IPLसट्टा अवैध धन अर्जन करने की आशय से लिखना पाया गया ।
आरोपी यश जैन उर्फ यश चोपड़ा विरुद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, प्रकरण में ऑनलाइन सट्टा खिलाने में प्रयुक्त स्टार 11 एप र्में Zeb Yash 7722 जनरेट करने वालों के अन्य लोगों के संबंध में विवेचना की जा रही है संलिप्तता पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।