कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के सेवानिवृत्त अथवा शासकीय सेवकों के मृत्यु उपरांत दिए जाने वाले स्वत्वों- पेंशन, उपादान, अवकाश नकदीकरण, जी.पी.एफ. एवं समूह बीमा के भुगतान में तेजी आई है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों द्वारा शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम ने बताया कि तीन महीने में 108 पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया है। फरवरी माह में 39, मार्च में 37 तथा अप्रैल महीने में 32 पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया है।