कांकेर/बस्तर मित्र।
कांकेर जिले के स्वावलंबी गौठान के अध्यक्ष एवं सदस्य, गोबर विक्रेताओं को राज्य स्तरीय गौठान समिति सम्मेलन में शामिल होने के लिए भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जिले भर के स्वावलंबी गौठान समिति के अध्यक्ष सदस्यों का दल एवं उप संचालक कृषि एन.के नागेश, सहायक संचालक जितेंद्र कोमरा, सीआर भास्कर, राजकुमार सिन्हा, आशीष साहू एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। गौठान समिति सम्मेलन में शामिल होने भानुप्रतापपुर से हाटकर्रा और नरसिंगपुर-रीपा गौठान समिति के दल में नरसिंगपुर गौठान समिति अध्यक्ष कृपा राम कैमरो, हाटकर्रा गौठान समिति अध्यक्ष कुंवरसिंह पुजारी सदस्य गण मन्नू मरकाम, भागवत जैन चम्मन लाल गावड़े ललतू राम उइके रामदयाल पुजारी आत्माराम विश्वकर्मा दिनेश कुमार नायक मंगतीन बाई पुजारी बरातीन बाई चक्रधारी तनूजा नायक रायपुर रवाना हुए।