कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिले के विकासखण्ड चारामा, कांकेर एवं नरहरपुर के मैदानी अमले में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं सेक्टर सुपरवाइजरों द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने कहा कि अन्य विभागों में कुछ कमी या गलतियां बर्दाश्त हो सकती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पीड़ित मानवता से संबंधित होने के कारण किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मैदानी अमलों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी कमी या समस्या को खुलकर बताएं, आपके पास मरीज दुखी एवं परेशान होकर आते हैं, उनसे संवेदना पूर्ण व्यवहार करें ताकि मरीजों को ईलाज कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र अनुसार प्रत्येक संस्था में पदस्थ कर्मचारियों से गर्भ जांच, उच्च जोखिम प्रसव की पहचान, टीकाकरण, कुष्ठ उन्मूलन, टीबी, मलेरिया, मोतियाबिंद, गैर संक्रामक रोग से संबंधित लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई। अपने लक्ष्य से आशाजनक प्रगति नहीं दिखाई है, ऐसे कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सभी आर.एच. ओ. महिला-पुरुष से सीधे चर्चा करते हुए उनके कार्य के प्रति उत्तरदायित्व से अवगत कराया। उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों की तारीफ की एवं निराशाजनक कार्य करने वाले कर्मचारियों को कार्य में सुधार लाने के लिए तीन माह का समय दिया गया है। उनके द्वारा समस्त आर.एच.ओ. महिला-पुरुष एवं सुपरवाइजर को सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम की गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देश दिए गए। कांकेर को मलेरिया मुक्त व अंधत्व मुक्त जिले बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया गया। गैर संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु प्रत्येक गांव में शिविर लगाकर 30 से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनका उपचार करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शेष हितग्राहियों का माह मई तक पूर्ण करने निर्देशित किया गया है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, सलाहकार, जिला डाटा प्रबंधक एवं संबंधित ब्लॉक के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सहित सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थे।