कांकेर
आज दुधावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांगाबारी, सांईमुंडा, बासनवाही और कोटलभट्टी के किसानों ने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई से मुलाकात कर ग्राम कोटलभट्टी में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोले जानेे की मांग करते हुए आवेदन पत्र सौंपा गया। अपने दिये आवेदन पत्र में किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत बांगाबांरी एवं साईमुण्डा के किसान अपने द्वारा उत्पादित किये गये धान की बिक्री बासनवाही धान खरीदी केन्द्र में करते है। जिसमें बांगाबारी के पंजीकृत किसानों की संख्या 205 एवं कृषि रकबा 357.85 हे. है वही साईमुण्डा में 117 किसानों के नाम धान खरीदी के लिए पंजीकृत है, जिनका कुल कृषि रकबा 1304.17 हे. है। किसानों ने आवेदन पत्र के साथ नवीन धान खरीदी केन्द्र की निर्धारित स्थल का नक्षा खसरा और ग्राम सभा का प्रस्ताव पत्र भी दिया।
श्री पोटाई से मुलाकात करने वाले किसानों ने बताया कि वे अपनी उपज को धान खरीदी केन्द्र बासनवाही में बेचते है। जहां पंजीकृत किसानों की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण धान बेचने के लिए अनेक प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बांगाबारी और सांईमुंडा के पंजीकृत किसान बासनवाही खरीदी केन्द्र से अलग कर कोटलभट्टी में नया धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग लम्बे समय से कर रहे है। कोटलभट्टी में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोले जाने से न केवल किसानों को लाभ होगा वरन शासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में भी सुविधा होगी। किसानों की समस्याओं को सुनकर अजजा आयोग सदस्य नितिन पोटाई ने वहां उपस्थित सभी किसानों से नवीन धान खरीदी केन्द्र खोले जाने के संबंध में वहां की भौगोलिक स्थिति किसानों की संख्या आदि के विषय में जानकारी लिया तथा अपनी राय रखते हुए किसानों की समस्याओं को दूर करने हेतु उनकी बातों को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत तक बात पहुंचाने की बात कहीं।
इस अवसर पर नितिन पोटाई ने किसानों से क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के संबंध में बातचीत की तथा क्षेत्र का हालचाल पूछा और उपस्थित किसानों को सहकारिता से जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत होने हेतु अनुरोध किया आगे श्री पोटाई ने कहा कि चूंकि हमारा प्रदेश कृषि एवं श्रम पर आधारित है और यह अनेक प्रकार के लघु वनोपज पाये जाते है इसलिए आप सभी बिना सहकार नहीं उद्धार के उक्ति के साथ सहकार की भावना से काम करे तभी इस क्षेत्र का विकास संभव है। श्री पोटाई से मिलने वालों में बांगाबारी सरपंच द्वारसिंह नेताम, बासनवाही सरपंच पवन कुमार नेताम, प्यारीलाल मरकाम, सुकउ राम मरकाम, मिथलेश मंडावी, सुकराम नेताम, कनक प्रसाद, बुधिया शोरी, मनीराम कुंजाम, राजेश साहू और जगेश मरकाम आदि प्रमुख थे।