कांकेर/बस्तर मित्र।
चारामा तहसील के ग्राम गोलकुम्हड़ा निवासी सुरेखा विश्वकर्मा पति कृष्ण कुमार को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर खाद्य अधिकारी कांकेर जन्मजय नायक द्वारा दो घंटे के भीतर अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड बनाकर प्रदाय किया गया। सुरेखा विश्वकर्मा ने आज कलेक्टर से ई-जनचौपाल में मुलाकात कर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि राशन कार्ड नहीं होने से शासन द्वारा प्रदत्त रियायती दर पर खाद्यान्न नहीं मिल रहा है, जिससे परेशानी हो रही है। उनकी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने खाद्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदक को यथाशीघ्र पात्रतानुसार राशन कार्ड प्रदाय किया जावे। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी कांकेर द्वारा तत्काल आवेदक सुरेखा विश्वकर्मा के लिए राशन कार्ड जारी किया जाकर ई-जनचौपाल में ही राशन कार्ड प्रदान किया गया, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा नरहरपुर, चारामा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, अंतागढ़ एवं पखांजूर जनपद कार्यालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या व शिकायत सुनी जा रही है तथा कांकेर विकासखण्ड के ग्रामीण कलेक्टर से प्रत्यक्ष मुलाकात कर अपनी समस्या व शिकायत से अवगत करा रहे हैं, जिसका त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज सोमवार को ई-जनचौपाल में 53 लोगों की समस्या सुनी तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में अंतागढ़ विकासखण्ड से 02, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से 03, चारामा विकासखण्ड से 04, कोयलीबेड़ा (पखांजूर) विकासखण्ड से 05 और नरहरपुर विकासखण्ड से 04 लोगों ने अपने जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा 35 व्यक्तियों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपनी समस्या से अवगत कराया, जिनका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर ए.एस. पैकरा एवं जी.एस. नाग, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, डिप्टी कलेक्टर अशोक मारबल एवं आस्था बोरकर, सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार किण्डो, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल भी मौजूद थे।