कांकेर/बस्तर मित्र।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा (आईपीएस) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री धीरेंद्र कुमार पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर श्री रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में पखांजुर पुलिस को अवैध रूप से आईडी प्राप्त कर लोटस एप के माध्यम से ऑनलाइन ipl सट्टा खेलाने वाला एक आरोपी सहित दो नग मोबाईल को जप्त करने में पखांजुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफ़लता मिली है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07/5/23 के शाम थाना पखांजूर के उपनिरीक्षक संजय यादव को मुखबीर से सूचना मिली कि नया बाजार पखांजूर में स्थित एक किराने की दुकान में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से ऑनलाइन ipl सट्टा खेलाया जा रहा है की सूचना पाकर पखांजुर पुलिस की टीम मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर घटनास्थल दास किराना स्टोर नया बाजार पखांजूर जाकर छापामारी कार्यवाही कर दुकानदार से पूछताछ व उनके हाथ में रखे मोबाईल का जांच करने पर दो नग मोबाइल में लोटस 365 एप से ipl मैच गुजरात v/s लखनऊ तथा राजस्थान रॉयल विरुद्ध हैदराबाद के मैचों का आरोपी द्वारा सट्टा खिलाने के लिए गुजरात का ₹25 का भाव से सट्टा लगाना पाया गया, व ₹10,000 लगाने पर ₹17500 इत्यादि का रेट से ग्राहकों को whatsapp चैट के माध्यम से बता कर अवैध रूप से मोबाईल के माध्यम से रुपए पैसे का ऑनलाइन लेन-देन कर आईपीएल सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़े जाने पर आरोपी अशोक दास पिता अनिलचंद दास उम्र 37 वर्ष निवासी पखांजूर के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 4,6,7,8 का अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपी अशोक दास को गिरफ़्तारी का वजह बताते हुए गिरफ्तार किया गया व प्रकरण अजमानतीय होने से आज दिनांक को आरोपी का न्यायिक रिमांड चाहने माननीय न्यायालय भेजा गया है, तथा जप्त मोबाईल से प्राप्त ट्रांजेक्शन व चैटिंग की जांच एक्सपर्ट से कराई जा रही है जिसमे अन्य लोगों की सलिप्ता होने की संभावना है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक एम डी देशमुख के निर्देश पर उपनिरी.संजय यादव के नेतृत्व में आर. हेमंत द्ववेदी ,आनंद, जोसेफ , मआर. सरोज की महत्वपूर्ण योगदान रहा है।