बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सूची में मुख्य आकर्षक स्थान रखने वाले एवं इको पर्यटन के लिए ख्याति अर्जित करने वाले टाटामारी में शनिवार को करोड़ों रूपये का विकास कार्य आरंभ करने क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिति में भूमिपूजन किया। भूमी पूजन करके मुख्यआतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए संतराम नेताम ने कहा कि टाटामारी को प्रदेश और देश के मशहूर पर्यटन स्थलों के तौर पर ख्याति दिलाने हर संभव कोशिश किया जा रहा है । अभी लगभग ढाई करोड़ रूपए के स्वीकृत काम का शुरूआत हो रहा है जो अब लगातार आगे भी चलते रहेगा । पंचवटी को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने और आने वाले पर्यटकों को सुविधा सुलभ कराने के सांथ स्थानिय लोगों को रोजगार का साधन सुलभ कराते आय बढ़ाने का काम किया जायेगा।जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने पंचवटी सहित क्षेत्र एवं जिले के पर्यटन स्थलों को विकासीत कराने की कोशिश किए जाने की जानकारी दिया।
जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने टाटामारी में आने वाली महिला पर्यटकों का खास ध्यान रखते हुए यंहा पर अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलने के लिए प्रयास करने की बात कही। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सगीर अहमद कुरैशी ने पर्यटन स्थलों और उसके विकास से क्षेत्र के विकास होने पर प्रकाश डाला।
जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मींणा ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे पहल प्रयास की जानकारी देते हुए बताया की हरसंभव कोशिश जारी है।
वनमंण्डल-केशकाल के वनमंण्डलाधिकारी बी आर ठाकुर कार्यक्रम के शुरूआत में प्रतिवेदन पेश करते हुए स्वीकृत कार्य की जानकारी देते विधायक एवं कलेक्टर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया की टाटामारी की भांति वनमंण्डल के मांझीनगढ और अन्य सुंदर सुरभ्य मनोरम स्थानों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने विभागीय प्रयास जारी हैं। कार्यक्रम में वनमंण्डल क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी वनसुरक्षा प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बतौर जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी लाल सिन्हा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजेश नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान उपाध्यक्ष बिहारी शोरी, पार्षद पंकज नाग भी उपस्थित थे।