कांकेर/बस्तर मित्र।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के द्वारा सट्टा के अवैध करोबार पर रोकथाम एवं ऑनलाईन सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के विशेष निर्देशन पर ,अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस टीम एवं सायबर सेल द्वारा आईपीएल सट्टा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।
थाना कांकेर पुलिस टीम महादेव एप में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुये कमशः 1. राकेश रजक 2. घनश्याम धनकर 3. टोमन कुमार यादव को पकड़ा गया था एवं उनके मोबाइलों को चेक किया गया था, जिसमें ऑनलाईन गेमिंग महादेव एप से सट्टा खेलते हुये महादेव बुक के उपलब्ध खातों में सट्टा के लेनदेन करना पाया गया था। सट्टा का लेन देन में प्रयुक्त खातों को जांच किया गया जिसमें महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा के कारोबार का लगभग 2 करोड़ रूपयों के संदिग्ध लेन देन होने से दोनों खातों को होल्ड कराया गया था। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था दिनांक 10.05.23 को गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर थाना कांकेर पुलिस द्वारा दिनांक 11.05.23 को रात्रि में आरोपी ओंकार नेताम पिता स्व जगन्नाथ नेताम उम्र 21 साल साकिन कोटतरा थाना चारामा जिला कांकेर को मकड़ी चौक से गिफ्तार किया ,तथा आरोपी अंकुश साठवाने पिता चंदन साठवाने उम्र 23 वर्ष निवासी संजय नगर कांकेर को lदिनांक 12.05.23 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान की धारा 5 6,8 के तहत कार्यवाही कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है। आरोपियों के आधिपत्य से जप्त मोबाइल में ऑन लाइन आईपीएल मोबाइल सट्टा आईडी ,महादेव बुक के माध्यम से खेलना खिलाना हार जीत का दाव लगाना पाया है बड़े खाईवाल के संबंध में जानकारी भी प्राप्त हुई है गिरफ्तार आरोपियों द्वारा खाईवाल हर्षदा शुभम के अकाउंट में पैसे भेज कर आईडी जनरेट कराना पाया गया खाईवाल हर्षदा शुभम निवासी नागपुर के खाता में आईपीएल सीजन के दौरान अब तक 8335822 रूपया का लेनदेन होना पाया गया एवं खाते में वर्तमान में 96080 रुपया शेष होना पाया गया है खाते में शेष रकम 96080 होल्ड कराया गया है, गिरफ्तार आरोपियों की मोबाइल की जांच में अन्य खाईवाल रोहित आनंद निवासी एर्नाकुलम के संबंध में भी जानकारी प्राप्त हुई है जिसके फेडरल बैंक खाता की जानकारी प्राप्त करने हेतु पत्राचार किया गया है, आईपीएल सट्टा पर कार्यवाही लगातार जारी है। गिरफ्तार आरोपी:- 1. ओंकार नेताम पिता स्व जगन्नाथ नेताम उम्र 21 साल निवासी कोटतरा 2. आरोपी अंकुश साठवाने पिता चंदन साठवाने उम्र 23 वर्ष निवासी संजय नगर कांकेर जप्त सामग्री 01. एक रेडमी कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल 02. रियाल मी कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल