बस्तर संभाग

फंदे में मिला छात्र का शव, घरवालों का आरोप खुदकुशी नहीं हत्या है . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

नरहरपुर थाना के ग्राम कोहकाटोला में जन्मदिन के दूसरे दिन कॉलेज छात्र की लाश गांव के बाहर फंदे में लटकी मिली। वह रात में बर्थडे पार्टी मनाने निकला था। लाश मिलने की जानकारी के बाद गांव के दबंग भी वहां पहुंचे और परिजनों पर दबाव डाला कि कोई पूछे तो बता देना दौड़ते हुए मौत हो गई। यही नहीं, पोस्टमार्टम के लिए भी मना कर दिया। पुलिस को भी सूचना नहीं दी। लाश मिलने के 1 घंटे में ही अंतिम संस्कार भी कर दिया। घटना के 1 माह बाद 13 मई की रात गांव में हुई बैठक में भी इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद में गांव में तनाव बढ़ रहा है।

एक महीने पहले 12 अप्रैल की सुबह कॉलेज प्रथम वर्ष छात्र उमेंद्र कुंजाम 19 वर्ष की लाश गांव के बाहर सड़क किनारे खेत के पेड़ में फंदे में लटकी मिली। सुबह ग्रामीणों ने लाश देख परिजनों को खबर दी पिता रामसिंह, भाई व अन्य परिजन पहुंचे। कुछ देर बाद ग्राम पटेल रामचंद्र कोड़ोपी समेत अन्य भी पहुंचे। गांव के दबंगों ने इसे आत्महत्या बताते हुए परिजनों पर दबाव बनाया कि गांव का मामला गांव में ही निपटाना है। यदि कोई पूछे तो कह देना छात्र की दौड़ते हुए मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि हत्या का मामला लग रहा है। लेकिन दबंगों ने दबाव डाल लाश फंदे से उतरवाया और घर में 5 मिनट रखकर नदी किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। आज तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। यही कारण है आत्महत्या है या हत्या खुलासा नहीं हो पाया छात्र गांव में खेती किसानी के साथ कॉलेज पढ़ाई करता था। पुलिस भर्ती के लिए दौड़ की प्रैक्टिस करता था। युवक की मौत के बाद उसके प्रेम प्रसंग की चर्चा जोरों पर है गांव के ही एक दबंग की बेटी से उसका प्रेम प्रसंग था बर्थडे की रात प्रेमिका से मिलने गया था आशंका है इसी दौरान हत्या कर आत्महत्या का रूप देने शव को फांसी पर टांग दिया।

मृतक के पिता रामसिंह ने कहा फंदे में लटकी लाश देखने से स्पष्ट था उसे कहीं और मारकर यहां लटकाया गया था। फंदे में लटकी लाश में कई जगह चोट के निशान थे । घुटने जमीन में पड़े थे छात्र के शर्ट को फांसी का फंदा बनाया गया जबकि आत्महत्या करने वाला अमूमन गमछा या रस्सी का उपयोग करता है । ग्राम पटेल और अन्य लोगों ने कहा था कि कोई पूछेंगे तो बोल देना दौड़ने के दौरान मौत हुई है, मृतक के पिता का कहना है यह हत्या है पूरी जांच होनी चाहिए दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top