छत्तीसगढ़

नवीन प्रयास आवासी विद्यालयों में अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ावर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 09 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 12 जून तक

बस्तर मित्र/कांकेर।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ राज्य क अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियां को राज्य के किसी भी शासकीय तथा अषासकीय विद्यालयों से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं में प्रवेष दिलाया जायेगा, जिसके लिए 12 जून तक आनलाईन आवेदन मंगाया गया है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली षिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु विषेष तैयारी कराया जायेगा। अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए राज्य में नवीन बालक एवं कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र् 2023-24 में प्रवेष दिया जायेगा। अनुसूचित जाति नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय पाटन जिला दुर्ग, अनुसूचित जाति नवीन प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर, अन्य पिछड़ा वर्ग नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर और अन्य पिछड़ा वर्ग नवीन प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय बिलासपुर में 125-125 रिक्त सीटों पर भर्ती किया जायेगा। विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई से 12 जून तक कर सकते हैं। प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 25 जून दिन रविवार को 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top