बस्तर संभाग

जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के तत्वाधान में धनेलीकन्हार में नवीन सहकारी समिति का गठन . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई के निर्देशानुसार संघ के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक के द्वारा प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को सहकारिता के बारे में जानकारी दिया जा रहा है एवं नवीन सहकारी समिति बनाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

31 मई को ग्राम धनेलीकन्हार में जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक के द्वारा नवीन प्रस्तावित श्रद्धा बहुउद्देशीय सहकारी समिति की बैठक में सम्मिलित होकर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को सहकारिता आन्दोलन से जुड़़ने के लिए बधाई दी गई। संघ के प्रबंधक किरण कावड़े ने बताया कि सहकारी समिति, संगठन का एक प्रकार है जिसमें व्यक्ति अपनी इच्छा से समानता के आधार पर अपने आर्थिक हितों के लिए मिलकर कार्य करते है। प्रस्तावित श्रद्धा बहुउद्देशीय सहकारी समिति के विषय में श्रीमती कावड़े ने आगे कहा कि इस समिति के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाये। नवीन सहकारी समिति के निर्माण से जिले के लोगों के लिए यह क्रांतिकारी कदम होगा। सहकारिता जगत एक ऐसा क्षेत्र है जो अर्थव्यवस्था बनाने और ग्रामीण विकास को मजबूत बनाने एवं आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

ग्राम धनेलीकन्हार में नवीन श्रद्धा बहु उद्देशीय सहकारी समिति बन जाने से ग्राम स्तर पर सहकारिता के ढांचे का विस्तार होगा। आम लोगों को सहकारी समिति द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का फायदा मिलेगा। साथ ही सहकारिता से जुड़े सदस्य किसानों को समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। प्रस्तावित समिति के अध्यक्ष सुनिता सलाम ने बताया कि श्रद्धा बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा बहुत से उद्देश्यों को लेकर कार्य करेंगे जैसे:- बागवानी, जैविक उर्वरक खाद निर्मित करना, लाख की खेती, मुर्गी पालन, पशुपालन इत्यादि । उन्होंने आगे कहा कि इस समिति के माध्यम से गांव की घरेलू महिलाओं एवं आर्थिक रूप कमजोर वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर उन्हंे आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाकर उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत करना ही इस समिति का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर उप पंजीयक कार्यालय कांकेर के सहकारिता निरीक्षक रामेश्वर मरकाम, जिला सहकारी संघ के प्रबंधक किरण कावड़े, सहायक प्रबंधक मुकेश मरकाम, समिति के अध्यक्ष सुनीता सलाम, उपाध्यक्ष गोविन्द राम जुर्री, सदस्य ममता ठाकुर, लक्ष्मी जुर्री, बिनको पोटाई, सुरेखा निषाद, राजिम तेता, खिलेश्वरी कावड़े, कमलेश मंडावी, सुभाष सलाम के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top