कांकेर.
शासकीय पीजी कॉलेज कांकेर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गोविंद सिन्हा को महामहिम महोदया राज्यपाल के हाथो सम्मानित किया गया । जहाँ शहिद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर डी एल पटेल भी मौजूद थे । राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर यह सम्मान उनके उत्कृष्ठ सेवा कार्यो पर दिया गया । गोविंद सिन्हा समाज सेवा को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैँ उनके इस सफलता पर गांव , व महाविद्यालय मे हर्ष का माहौल है , उन्होंने इस सफलता श्रेय अपने माता – पिता और कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कंवर को दी साथ हि उन्होंने अपने सभी गुरुजनो को व अपने वरिष्ठ स्वयंसेवकों को दिया । सभी के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने आगे जिला स्तर पर एक पहल चलाने की बात कही ” चल संगी पानी बचाबो ” थीम पर आगे काम करने का जिक्र किया, गोविंद सिन्हा का रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैँ । आर्थिक स्थिति से कमजोर होने पर भी उन्होंने लोगों को संघर्ष से लड़ने के लिए साथ लेकर चलने की बात कही कांकेर जिले के चारामा भानपुरी गांव में रहते है।
गोविंद सिन्हा को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होने पर ,कांकेर पीजी कॉलेज के समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं दंडसेना कलार समाज के वरिष्ठ नागरिकों व पदाधिकारियों ने ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी।