कांकेर/बस्तर मित्र
लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद श्री मोहन मंडावी की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बेहतर कार्य करते हुए उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम रौशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छे काम हुए हैं, जिसे और बेहतर किये जाने की आवश्यकता है। जचकी के जटिल केस में ही रेफर करने तथा सामान्य प्रकरण में रिफर नहीं करने की समझाइश दी गई। निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण करते हुए कार्यों में गुणवत्ता सुनिष्चित करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया गया। मेंटनेस के कार्य बारिष के पूर्व पूरा करने के निर्देष दिये गये। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में कोदो-कुटकी-रागी का रकबा बढ़ाने के लिए भी कहा गया।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि मनरेगा अंतर्गत जिले में वर्तमान में 55 हजार मजदूर काम कर रहे हैं। अब तक 63 लाख 80 हजार मानव दिवस रोजगार सृजित किया गया है। अमृत सरोवर के 141 कार्य पूरे किये जा चुके हैं। बीसी सखियों के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंषन, मनरेगा के मजदूरी भुगतान जैसे कार्य भी किये जा रहे हैं, उनके द्वारा अब तक 07 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2016-20 तक 18 हजार 580 आवास स्वीकृत किये गये, जिसमें से 17 हजार 63 आवास का निर्माण पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2020-21 में 07 हजार और 2022-23 में अब तक 3603 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालय एवं कचरा शेड का निर्माण भी किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान बताया गया कि 16 जून से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होगा तथा स्कूल प्रारंभ होते ही कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदाय किये जायेंगे। राज्य शासन द्वारा पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दिये गये हैं। कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक विद्यार्थियों के लिए एक-एक नग गणवेष भी उपलब्ध करा दिया गया है।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में जो भी निर्देशन एवं मार्गदर्शन दिये गये हैं उस पर अमल करते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, जनपद अध्यक्ष कांकेर रामचरण कोर्राम एवं जनपद अध्यक्ष दुर्गूकोंदल श्रीमती सातोबाई दुग्गा, जनपद अध्यक्ष कोयलीबेड़ा श्रीमती देवली नुरूटी, दिषा समिति के सदस्य सतीष लाटिया, विद्यासागर धु्रव, पंचूराम नायक, कमलेष उसेण्डी, धीरज नेताम, अनिता रावटे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।