कांकेर
जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य सहकारी संघ रायपुर द्वारा सहकारी प्रबंध में डिप्लोमा कोर्स हेतु 16 सप्ताह सत्र-06 का आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है सहकारी प्रबंध डिप्लोमा कोर्स प्रवेश प्रारंभ हो गया है जिसका आवेदन पत्र दिनांक 30.06.2023 तक आंमत्रित है। यह कार्यक्रम आनलाईन (जूम एप) द्वारा संचालित किया जायेगा जिसके लिये प्रशिक्षण शुल्क 3000.00 (तीन हजार रूपये ) रखा गया है।
जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि डिप्लोमा सत्र में सहकारिता विभाग के उप अंकेक्षक सहकारी संस्थाओं के कनिष्ट स्तर के कर्मचारी प्राइवेट एवं शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियां प्रवेश ले सकेगे। अभ्यार्थी को 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। स्नात्तक स्तर के प्रशिक्षर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
श्रीमती पोटाई ने बताया कि सहकारी प्रबंध में डिप्लोमा धारियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में नौकरियों में अतिरिक्त अंक दिये जाने का निर्णय लिया है। जिससे जो भी अभ्यार्थी इस पाठयक्रम को पूरा कर डिप्लोमा कोर्स का डिग्री लेगें उन्हें इसका लाभ मिलेगा। शासन ने सहकारी समितियों के सेवा नियम में प्रावधानित किया है कि राज्य सहकारी संघ से सहकारी प्रबंध में पत्रोपाधि पाठय्क्रम किये हुए डिप्लोमा धारकों को लेखापाल, सहायक समिति प्रबंधक व विक्रेता के भर्ती में कुल प्राप्त अंको के प्रतिशत के आधार पर अधिकतम 10 अंक एवं लिपिक सह. कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती में कुल प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर अधिकतम 5 अंक अतिरिक्त दिये जाने की व्यवस्था की गई है। इस प्राथमिकता के कारण राज्य सहकारी संघ द्वारा दिये जाने वाले डिप्लोमा कोर्स का महत्व बढ़ गया है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सहकारिता के नवीनतम विकास, सहकारी समितियों के पेशेवर प्रबंध को जानने, शिक्षा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कौशल और सकारात्माक दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए इस कोर्स को तैयार किया गया है।
श्रीमती पोटाई ने बताया कि यह प्रशिक्षण सहकारिता के क्षेत्र में एक अनूठी पहल है इससे विभिन्न सहकारी संस्थाओं में कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राओं एवं बेरोजगार युवकों में सहकारिता के प्रति झुकाव होगा और वे न केवल सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर तरीके से योगदान देंगे बल्कि अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़कर उसे मजबूत करने का कार्य करेंगे। जो भी कर्मचारी छात्र-छात्राये, बेरोजगार युवक-युवतियां उक्त डिप्लोमा कोर्स में सम्मिलित होना चाहते है वे प्रशिक्षण शुल्क की राशि एवं ई.एफ.टी., डी.डी. के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्या. रायपुर में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर के कार्यालय अवधि सम्पर्क करे या फिर www.cg.coop.in में समस्त जानकारी प्राप्त करें।