बस्तर संभाग

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 05 लाख ईनामी 01 वर्दीधारी महिला नक्सली का शव एवं 303 बोर रायफल 01 नग बरामद . . .

कांकेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा गांव के करीब सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है।

बीएसएफ की संयुक्त टीम संयुक्त ऑप्स प्लान में थाना छोटेबेठिया़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिनागुण्डा,कलपर, आलदण्ड की ओर रवाना हुये थे। गस्त/सर्चिंग के दौरान 12 जून को प्रातः लगभग 07ः00 बजे थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिनागुण्डा जंगल पहाड़ में घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी डीआरजी टीम को देखकर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया, पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया। फायरिंग रूक-रूक कर करीब 03 घंटे तक चली, दोनो ओर से करीब 100 से ज्यादा एम्युनेशन फायर किया गया। माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल/पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये, बाद पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का बारीकी से सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 01 वर्दीधारी महिला ईनामी नक्सली का शव, 303 बोर रायफल 01 नग एवं भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया। मृत महिला नक्सली की पहचान सुनीता (एरिया कमेटी सदस्य) जो कि बलदेव (एसजेडसी प्रभारी आरकेबी डिवीजन) के सहायक के रूप में हुई है।

प्रकरण की अग्रिम विवेचना जारी है। उक्त नक्सल अभियान में कांकेर डीआरजी टीम द्वारा महत्वपूर्ण भुमिका निभाई गई।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top