बीजापुर.
आज क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के सौजन्य से भैरमगढ़ में बंजारा समाज भवन का लोकार्पण किया गया एवं ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनके मांगों एवं समस्याओं का निराकरण करने की बात कही।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर जी, युवा आयोग सदस्य अजय सिंह, जिला पँचायत सदस्य शंकर कुडियंम , विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग , ब्लॉक अध्यक्ष लछुराम मौर्य, जागेन्द्र देवांगन, लव कुमार रायडू, ज्योति कुमार, एस.डी.एम , ए.आर.राणा, जनपद पँचायत सीईओ जे.आर. अरकरा सहित समाज के लोग उपस्थित थे।