जिला सहकारी संघ के बैठक में अनेक निर्णय पारित

कांकेर

जिले में सहकारिता के नेतृत्वकर्ता संस्था जिला सहकारी संघ कांकेर के संचालक मण्डल की आवश्यक बैठक संस्था के अध्यक्ष सियो पोटाई के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के संचालक मण्डल के इस बैठक में अनेक महत्पपूर्ण निर्णय लिये गये। संस्था के अध्यक्ष श्रीमती पोटाई ने बताया कि कुछ महीने पूर्व जब जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आये थे तब संस्था के लिये भवन का अभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र सौंपकर कार्यालय भवन एवं प्रशिक्षण केन्द्र हेतु शासकीय जमींन आंबटन किये जाने की मांग की गई जिसके लिए शासन द्वारा भूमि भी चिन्हित की गई है । इसके लिए जिला सहकारी संघ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित करती है।

श्रीमती पोटाई ने कहा कि अब सहकारिता के प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण के लिए भवन निर्माण किया जाना उचित होगा। संचालक मण्डल के बैठक में संस्था के आय में वृद्धि हेतु उपविधि में किये गये प्रावधान के अनुरूप प्रिटिंग प्रेस स्थापित करने हेतु फंड की व्यवस्था और प्रिंटिंग कार्य हेतु शासन के विभिन्न विभागों एवं निगम मण्डल से सम्पर्क करने पर भी निर्णय लिया गया। जिला सहकारी संघ कांकेर के संचालक सदस्य बुधराम कोरेटी द्वारा संस्था के कर्मचारियों के लिए वेतन भत्ता की मांग को उठाये जाने पर संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने संस्था में कार्यरत कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी सेवा नियम को अनुमोदित कर पंजीयक कार्यालय भेजने में सहमति व्यक्त की ।

इस बैठक में जिले में कार्यरत 377 समितियों के पदाधिकारियों को समय-समय पर सहकारिता के प्रषिक्षण के लिए देश के राजधानी नई दिल्ली राष्ट्रीय सहकारी संघ में नाम भेजे जाने हेतु संचालक मण्डल के सदस्यों के साथ चर्चा किया गया तथा निर्णय लिया गया कि मत्स्य सहकारी समिति, दुग्ध सहकारी समिति,वनोपज सहकारी समिति, बुनकर सहकारी समिति, लैम्पस सहकारी समिति एवं महिलाओं पर आधारित सभी समितियों के सदस्यों को प्राथमिकता अनुसार सहकारिता के प्रशिक्षण हेतु नई दिल्ली भेजा जायेगा।

इस अवसर पर संस्था के प्रमुख पदाधिकारी सियो पोटाई ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि अब सरकार सहकारिता पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है केन्द्र में सहकारिता मंत्रालय का पृथक का गठन किया गया है। अब भारत के हर गांव में एक सहकारी समिति होगी और इन समितियों के लिये सारे देश में एक जैसे उपविधि बनेगा। इससे जहां लोग सहकारिता से जुड़ेगे वही उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। हमारा संस्था प्रत्येक गांव में सहकारी समिति बनाने और उसके प्रचार-प्रसार के लिए कटिबध है। हमारे संस्था के कर्मचारी भी नियमित रूप से जिले का दौरा करके सहकारिता का प्रचार-प्रसार कर रहे है।

इस अवसर पर जिला सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई, राज्य सहकारी संघ रायपुर के प्रदेश प्रतिनिधि एवं वनोपज संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई, संचालक मण्डल के सदस्य रोहिदास शोरी, लखन सलाम, बुधराम कोरेटी, कलावत्ती कश्यप, जागेशवर देवांगन, अहिमत दुग्गा, सहकारिता निरीक्षक रामेश्वर मरकाम, सहित संस्था के प्रबंधक किरण कावड़े, मुकेश मरकाम, जितेन्द्र नेताम, आदि उपस्थित थे।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top