बस्तर संभाग

कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरहरपुर में शिक्षक की कमी, पालकगण बच्चों को ले गए घर . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरहरपुर में शिक्षकों की कमी से नाराज पालकों ने छात्राओं को विद्यालय से निकालकर अपने साथ घर ले गए। पालकों ने कहा कि 11 अगस्त 2023 को पालकों ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र कलेक्टर के साथ-साथ सांसद विधायक व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा कांकेर को अतिथि शिक्षकों ने पुनर्नि युक्ति की मांग की गई थी लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक इन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की समस्या जस के तस बनी है। पालकों ने कहा कि हम सभी पालक स्कूल में शिक्षकों की कमी व समस्याओं तथा खानपान राशन सामग्री में गड़बड़ी लगने के कारण हम सब पालकगण उपस्थित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासियों बच्चों के प्रति कोई भी अधिकारी कर्मचारी सहानुभूति नहीं दिखाते हैं। इसलिए हम सभी पालक प्राचार्य को आवेदन सौंप कर बच्चों को अपने साथ घर ले जा रहे हैं। जब तक विद्यालय में सभी विषयों की व्यवस्था नहीं होती है। तब तक बच्चे घर में ही रहेंगे इस अवसर पर राम गोवर प्रीतेश मांडवी मकसूदन खंडहा घुरउ राम नेताम फूल सिंह कोमरे सुरेंद्र कुमार देवचंद राम महेश्वर नेताम प्राण सिंह गावर श्यामलाल शोरी निर्मल कुमार रेशमा अपने बच्चों को घर ले गए।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top