कांकेर/बस्तर मित्र।
कांग्रेस नेता एवं जिला वनोपज सहकारी संघ ने अध्यक्ष नितिन पोटाई ने कांकेर कलेक्टर को पत्र लिखकर बरसात के पूर्व जिले नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत द्वारा संचालित पानी की टंकियों की साफ-सफाई करने हेतु निवेदन किया है ताकि बरसात में होने वाले मौसमी बीमारियों से बचा जा सके ।
कांग्रेस नेता नितिन पोटाई ने कहा कि बरसात शुरू होते ही मौसमी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए समय पूर्व सावधानी बरतने की आवश्यकता है जिले के नागरिकों पीने की साफ पानी पॅहुंचे इसलिए प्रत्येक पानी के टंकियों की सफाई होना अनिवार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए समय पूर्व साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाना बीमारियों को आमंत्रित करना है। अतः इनके साफ-सफाई के साथ-साथ पानी के टंकी के सफाई का प्रमाण पत्र भी जारी होनी चाहिए जिससे पता चल सके कि कौन सी टंकी कब साफ की गई है।
श्री पोटाई ने आगे कहा कि जनहित के इस विषय में जन प्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए तथा अपनी उपस्थिति में पानी टंकियों की सफाई करवाकर नागरिकों को स्वच्छ पेयजय उपलब्ध कराना चाहिए।