बीजापुर.
बीजापुर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिलाल अहमद खान सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत आज भोपालपटनम उप . स्वास्थ्य केंद्र में भा. ज. यु. मो. दल द्वारा मरीजों के लिए अस्पताल पहुंचकर उनका हाल चाल जाना एव अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया, खान ने बताया कि पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के निर्देश मिलते ही युवा मोर्चा के युवा जाकर मरीजों के बीच उनके स्वास्थ के सम्बन्ध में भी जानकारी ली।
अस्पताल पहुंचने के बाद वहां दो शव चिरग्रह में रखे एक मट्टीमरका गांव से और एक सांड्रा से ग्रामीणों के द्वारा पता चला व बिलाल ने तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर जल्द से जल्द पोस्टमार्टम के लिए कहा और वहा ग्रामीणों के साथ मौजूद रहा उनके परिवार से बात कर उनको छोड़ने की भी व्यवस्था बिलाल ने की।