बस्तर संभाग

साँसद दीपक बैज,प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल व कर्मकार मंडल के सदस्य बलराम मौर्य पहुँचे बकावंड ब्लाक के ग्राम चिउरगांव में . . .

बीजापुर.

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत चिउरगांव में 30 पंचायत के सरपंच,सदस्य एवं ग्रामीणजन के साथ नवाखाई जोहार भेंट त्योहार बनाया गया जिसमे हज़ारों की तादात में भीड़ उमड़ी बस्तर साँसद दीपक बैज,बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल व ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस पर्व को पारम्परिक रूप से बनाया गया।

ग्रामवासियों द्वारा ग्राम के मुख्य सड़क से मंच स्थल तक गाजे बाजे एवँ आतिशबाजी के साथ 1.5 किलोमीटर तक पैदल चलते व जगह जगह ग्रामीण रीति रिवाजों से स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासी के द्वारा जनप्रतिनिधियों को मंच स्थल ले जाया गया।

कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज ने ग्रामीजनो को नवाखाई पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा यह नवाखाई पर्व बस्तर में पारंपरिक रूप से मनाया जाता है और इस त्यौहार को बस्तर विधायक श्री बघेल भली भांति समझते है और प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन बस्तर विधानसभा के अलग अलग जगहों पर रखते है। आज आप सभी 30 ग्राम के लोग इतनी बड़ी संख्या में आकर इस नवा खानी मिलन समारोह में उपस्थित हुए आपका प्यार स्नेह मिला यह बहुत ही सरहानीय है। साथ ही श्री बैज ने कहा हमारी सरकार आते ही किसानों का स्वसहायता समूहों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ हुआ है जिससे कि कही ना कही किसानों को लाभ मिला है साँसद श्री बैज ने कहा आप सभी जनता ने मुझे 23 साल बाद अपना बहुमूल्य मतदान देकर बस्तर लोकसभा के नेतृत्व हेतु एक सांसद के रूप में दिल्ली भेजा और आज बस्तर की आवाज दिल्ली में उठ रही है रेलवे,हवाई सेवा,नेशनल हाइवे,स्टील प्लांट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आप सभी के हक की लड़ाई दिल्ली में लड़ते आये है और आगे भी लड़ेंगे। मुझे बहुत प्रसन्नता है की मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बना हमें इस पावन अवसर को सदैव बनाके रखना है साथ ही आप लोगो की जो भी विषम परिस्थिति होगी उसमें मैं साँसद होने के नाते सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा।

इस दौरान साँसद दीपक बैज,विधायक लखेश्वर बघेल,ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य,जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप, जनपद अध्यक्ष सुखमती कश्यप, दिनेश यदु,जगमोहन बघेल,जानकी सेठिया,बुधुराम कश्यप,शिवराम बिसाई,सामुराम कश्यप,लेखन कश्यप,धरमराम कश्यप, केदार ढेक,अनुराग महतो, मोना पाढ़ी,राजेश कश्यप,आयतु राम कश्यप,जनपद सदस्य ज्योति कश्यप, खिजेश्वरी,नंद किशोर नाग,शोभामणी,राजू देवांगन, राजेश प्रकाश,विजय चंद्राकर, कमलोचन पटेल,प्रमिला दुग्गा एवँ 30 गांव के सरपंचगण,जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




About author

Atul Tiwari

पत्रकार का दायित्व है कि वह जनपक्षीय ही रहे, निष्पक्ष नहीं..



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top