कांकेर/बस्तर मित्र।
9 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 260.8 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, जबकि प्रदेश में अब तक 214.4 मिलीमीटर (8.44 इंच) बारिश हुई, जो औसत से 28 फीसदी कम है ।
छत्तीसगढ़ में अब तक औसतन से कम बारिश हुई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि प्रदेश के कई जिलों में इतनी कम बारिश हुई कि जिससे धान की रोपाई भी नहीं हो सकती। यानी कि अब तक खेती-किसानी के लिए पर्याप्त बारिश नहीं हुई।
बस्तर में रोपाई भर भी नहीं हुई बारिश
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक बारिश सुकमा जिले में दर्ज की गई। यहां अब तक 314.8 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सबसे कम बारिश सरगुजा में रिकॉर्ड किया गया। यहां अब 103.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। इधर, छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून की एंट्री के बाद भी बारिश नहीं हो रही हैं। यहां अब तक हल्की बारिश दर्ज की गई, जो खेती-किसानी के लिए पर्याप्त नहीं।