बस्तर संभाग

मुख्यमंत्री द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का वर्चुअल कार्यक्रम. . .

नारायणपुर/बस्तर मित्र।

नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से सर्व प्रथम वीर नारायण सिंह की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर क्षेत्र की जनता को बधाई दी ।

क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप के द्वारा ओरछा तहसील के नव सर्वे ग्रामों के कृषकों को मसाहती खसरा वितरण, व्यक्तिगत वनाधिकार के हितग्राहियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण, कृषकों को बीज वितरण किया गया । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वन अधिकार पत्र धारक हितग्राहियों से चर्चा किये ।

इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, नारायणपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, पीसीसी सदस्य राजेश दीवान, ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन, शहर अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती राजनू नेताम जी, प्रमोद नैलवाल, जनपद अध्यक्ष मालती नूरेटी प्रदेश सचिव बोधन देवांगन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र, दीपक गांधी जी, मिथलेश ठाकुर, एनएसयूआई प्रदेश सचिव जय वट्टी की, प्रतिनिधि सालिक बघेल विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया धनुर्जय नेताम हलबा समाज अध्यक्ष भोलाराम बघेल माडिया समाज अध्यक्ष राजू राम वडदा एवं समस्त पदाधिकारी व कार्यक्रता व जिला प्रशासन जिला कलेक्टर धर्मेश साहू,पुलिस अधीक्षक उदय किरण, आदिवासी जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता जिला प्रशासन आदि उपस्थित थे।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top